ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

मलिहाबाद, लखनऊ। एक तीस वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। युवक की देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बीती रविवार की रात करीब 12 बजे स्टेशन मास्टर से रहीमाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक का शव कैथुलिया रेलवे फाटक के पास पड़ा है।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर दरोगा तशरीफ ने मौके पर पहुंच युवक के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त आसपास के गांवों में कराने का प्रयास किया। मृतक अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त न होने पर सोमवार को रहीमाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मृतक युवक  नीले कलर का सफेद बिंदी वाला शर्ट और नीली जींस पहने हुए था। उसके पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव की शिनाख्त के लिये आसपास के थानों मृतक की हुलिया भेज दी गई है। जिससे उसकी पहचान हो सके।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां