आस्था और आर्थिक का प्रतीक बन रहा है यूपी : विनेश ठाकुर
यूनाइटेड न्यूज पेपर फेडरेशन ने यूपी के बजट को कहा ऐतिहासिक
By Harshit
On
लखनऊ। योगी सरकार के आठवे बजट को लघु और मध्यम अखबारों के संगठन यूनाइटेड न्यूज पेपर फेडरेशन ने ऐतिहासिक बताया। फेडरेशन के पदाधिकारियों की एक बैठक में संगठन की योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनेश ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में बने दिव्य और भव्य प्रभु राम के मंदिर से जहां आस्था का सैलाब उमड़ रहा है वहीं आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं।
इसके साथ ही योगी सरकार का आठवां बजट भी प्रभुराम को समर्पित है। इस ऐतिहासिक बजट से यूपी तेजी से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र ने कहा कि लघु और मध्यम अखबारों के सामने आर्थिक संकट है। यह संकट इसलिए बढ़ा है। यूपी से लेकर केन्द्र सरकार तक लघु मध्यम अखबारों के लिए बनी विज्ञापन नीति का अनुपालन नहीं हो रहा है।
सरकार इस समस्या का निस्तारण कराए। अरूण त्रिपाठी ने कहा कि लघु और मध्यम अखबारों के सामने सैकड़ों समस्याएं खड़ी हैं, इन समस्याओं का समाधान संगठन के पदाधिकारी सरकार से वार्ता कर करवाएं। बैठक में नीरज श्रीवास्तव, सरोज त्रिवेदी, योगेन्द्र सिंह व ज़ूम के जरिये हरिमोहन विश्वकर्मा मौजूद रहे। संयोजक व पत्रकार राजेन्द्र के. गौतम ने कहा कि लघु और मध्यम अखबारों को एकजुट होना चाहिए। यूपी में लघु और मध्यम अखबारों का कोई सशक्त संगठन नहीं है। यह संगठन लघु और मध्यम अखबारों के लिए एक बेहतर व्यवसायिक प्लेटफार्म बनेगा।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 15:09:11
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान उन्होंने...
टिप्पणियां