मुजफ्फरनगर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, दो मजदूरों की मौत
By Mahi Khan
On
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में बुधवार को ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों काे तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। चरथावल थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि गांव दधेडू में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मजदूर रोहित कुमार (22), ईश्वर (35) को मृत घोषित कर दिया। वहीं किरण पाल समेत तीन मजदूर घायल हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 08:35:23
सीतापुर। जिले के रस्यौरा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल एडोटोरियम में तीन दिवसीय वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का...
टिप्पणियां