ट्रांसपोर्टर की गोली लगने से मौत

पुलिस मान रही खुदकुशी, जेब से चार कारतूस बरामद

ट्रांसपोर्टर की गोली लगने से मौत

  • नाले के पास मिला लाइसेंसी रिवाल्वर
  • मंगलवार की शम को घर से हुए थे लापता

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर क्षेत्र में पंपिंग स्टेशन में ट्रांसपोर्टर खिंजर सिद्दीकी का शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रांसपोर्टर के सिर में गोली लगी हुई थी और उसकी जेब से चार कारतूस भी मौके पर मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके बाद घटना स्थल के आसपास खोजबीन की तो एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर के अबरार नगर निवासी खिजिर सिद्दीकी (55) पेशे से ट्रांसपोर्टर थे। बताया जा रहा है कि खिजिर सिद्दीकी मंगलवार को शाम चार बजे घर से बाहर निकले थे। इसके बाद जब नहीं आये तो इसकी थाना इंदिरा नगर में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे परिजनों को सूचना मिली कि मो. खिजिर का शव कुकरैल बंधे के पास पड़ी है। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।

पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जांच पड़ताल की तो मृतक के जेब से चार कारतूस बरामद हुआ। घटना स्थल के थोड़ी ही दूर पर लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिला। जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान अभी मामला खुदकुशी का ही निकल कर रहा है। परिजनों भी कोई आशंका नहीं व्यक्त की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है। मृतक के सिर में गोली लगी है। 

 
 
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित। डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
संत कबीर नगर, 18 सितंबर 2024 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ,...
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया
मूक बधिर महिला से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मानक के विपरीत डी0जे0 बजाने पर पुलिस ने सीज किया डी0जे0,4 गिरफ्तार
निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्रमणि निषाद का किया स्वागत