व्यापारियों ने जबरदस्त उत्साह के साथ श्री राम का स्वागत किया

व्यापारियों ने लगाए हजारों भंडारे की आतिशबाजी

 व्यापारियों ने जबरदस्त उत्साह के साथ श्री राम का स्वागत किया

सार्वजनिक अवकाश के बावजूद राजधानी लखनऊ के व्यापारियों में दिखा जबरदस्त उत्साह प्रमुख बाजारों में

लखनऊ। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की सार्वजनिक अवकाश के बावजूद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने जबरदस्त उत्साह के साथ श्री राम का स्वागत किया प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुसार 12:00 बजे से सभी बाजारों में पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुई लगभग 200 से अधिक बाजारों में बड़ी एलइडी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा गया।

बंसल ने कहा कि वह स्वयं पांडेगंज, नजीराबाद कृष्णा नगर, रानीगंज, विजय नगर नाका, चारबाग, गौतम बुध मार्ग, कैसरबाग, लालबाग, उतरेठिया, तेलीबाग, बंगला बाजार, सहादतगंज, चौक, राजाजीपुरम बाजारों में गए जहां पर व्यापारियों ने अभूतपूर्व ढंग से बाजारों को सजाकर वातावरण को संपूर्ण राम युक्त कर दिया उन्होंने कहा कि नजीराबाद में व्यापारियों ने 101 किलो का लड्डू बनवाया उसका वितरण किया कृष्णा नगर पांडे गंज सहित सभी बाजारों में बड़े-बड़े भंडारे लगाए गए दर्जनों बाजारों में शोभायात्राएं निकल गई।

लखनऊ के वरिष्ठ महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश छाबलानी ने बताया कि आज के विभिन्न कार्यक्रमों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गौतम, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, राजेश गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, विजयनगर नाका व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन श्याम अग्रवाल, युवा अध्यक्ष कमल गुलाटी, महामंत्री जय मिगलानी प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्की लखमानी, उतरतिया अध्यक्ष ललित सक्सेना, तेलीबाग अध्यक्ष पतंजलि यादव, सहादतगंज अध्यक्ष दीपेश गुप्ता, महामंत्री विक्रांत यादव, निशातगंज महामंत्री विपिन अग्रवाल काला बाजार से विनोद गुप्ता राजाजीपुरम से गणेश जी सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां