शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, भेजा गया टाइगर रिजर्व
रहमानखेड़ा से करीब 10 किमी दूर एक मैरिज लॉन में मची भगदड़
- तेंदुए को सकुशल ट्रेंकुलाइज कर लिया गया, एक वन कर्मी हुआ घायल
लखनऊ। रहमानखेड़ा क्षेत्र से तकरीबन 10 किमी दूर राजधानी की तरफ पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में चल रहे शादी समारोह में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक जंगली जानवर घुस आया। उसको देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ व चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान समारोह में शामिल होने पहुंचा एक व्यक्ति छत से कूद गया। छत से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया। वन विभाग की टीम ने देर रात तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया है। उसे लखीमपुर खीरी में पलिया स्थित टाइगर रिजर्व भेजा जा रहा है।
डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने जानकारी दी कि बुद्धेश्वर इलाके के एमएम लॉन में तेदुंआ घुसने से भगदड़ मच गई थी। इसी लॉन से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल है। जहां पर बीते 68 दिनों से बाघ लोगों के लिए दहशत का माहौल कायम किये है। यहां पर वन विभाग की टीम लगातार बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास करने का दावा तो कर रही हैं लेकिन वहां पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं शादी समारोह के बीच तेंदुआ घुसने से दहशत फैल गई। डीएफओ शीतांशु पांडे ने बताया कि तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने के लिए दो बार डाठ लगानी पड़ी।
हालांकि उसे देर रात सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। वन विभाग की टीम उसे लखीमपुर खीरी में पलिया स्थित टाइगर रिजर्व भेज दी है जहां से उसे नेपाल बॉर्डर के जंगल क्षेत्र में उसके नैसर्गिक व हैबिटेट एरिया में छोड़ दिया जायेगा। वहीं तेंदुए का लोकेशन लेने के दौरान एक क्षेत्रीय वन कर्मी अचानक जानवर के सामने आ गया और उसने उस पर झपट्टा मार दिया जिससे उनका हाथ घायल हो गया और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय इलाज के लिये भेजा गया।
टिप्पणियां