सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह की तारीख में हो बदलाव
लखनऊ। नगर निगम में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के विदाई एवं सम्मान समारोह के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण तीस अप्रैल को सेवानिवृत्ति समारोह में महापौर, नगर आयुक्त एवं किसी अधिकारी के सम्मिलित न हो पाने के कारण समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उनके परिवारजन हताश एवं निराश हुये थे। जिसके चलते नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर विदाई समारोह 1 जून को नगर निगम मुख्यालय, लालबाग मे कराने की मांग की।
संघ अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिहं को पत्र लिखकर आगामी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह कार्यक्रम को 31मई के बजाए एक जून को सांय 4 बजे नगर निगम मुख्यालय, लालबाग मे निश्चित किया जाये। ताकी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह कार्यक्रम में महापौर , नगर आयुक्त एवं समस्त अधिकारी सम्मिलित हो सके।
क्योंकि बीते 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई समारोह कार्यक्रम के समय आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण कोई भी अधिकारी विदाई समारोह में सम्मिलित नहीं हो सके थे। जिससे एवं उनके परिवारजन हताश हुये थे। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि आदर्श आचार संहिता के उपरान्त सम्मान समारोह आयोजित किया जाये। ताकी 1 जून को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित समारोह में समस्त अधिकारी सम्मिलित हो सकें।
टिप्पणियां