सूने घर से लाखों की चोरी

एसएचओ और एसीपी तक गए घटना स्थल फिर भी चार दिनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा

सूने घर से लाखों की चोरी

लखनऊ। राजधानी के थाना चिनहट इलाके में लगातार चोरों और बदमाशों के बढ़ते हौसलों के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन स्थानीय पुलिस की लापरवाह कार्यशैली के चलते शातिर चोर और लुटेरों  लगातार क्षेत्र में सनसनी खेज वारदातों को अंजाम देते फिर रहे हैं। ऐसा ही संसनीखेज मामला रविवार को चिनहट के राजनगर कंचनपुर मटिहारी क्षेत्र सामने आया ,जहां चोरो ने लाखों के जेवरात सहित हजारों रुपये पार कर दिए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों  ने मामले की जांच भी लेकिन घटना के तीन दिनों तक पीड़ित का मुकदमा ही नहीं दर्ज किया।

चिनहट के राजनगर कंचनपुर मटिहारी क्षेत्र के मकान नंबर 97 में 5 जून को  चोरी की वारदात को चोरो ने सौरभ गुप्ता के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके अनुसार 13 मई से उनके पिता, पत्नी, और बच्चे अपने गांव आजमगढ़ में थे और सौरभ रोजाना सुबह 9 बजे अपने ऑफिस चले जाते थे जो की बीकेटी में स्थित है, और रात को करीब आठ बजे वापस आते थे। सौरभ ने बताया की 5 जून को  जब रात को घर आए तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला देखा और तुरंत पास की पुलिस चौकी पर मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके चौकी इंचार्ज, एसएचओ से लेकर एसीपी तक घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन फिर भी एफआईआर दर्ज होने में चार दिन लग गए।

चिनहट थाना एसएचओ अश्वनी चतुवेर्दी के मुताबिक, शिकायत पहले चौकी इंचार्ज को दी गई थी और बाद में थाने में दी गई, जिससे देरी हुई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस केस में सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पड़ताल की जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट