सूने घर से लाखों की चोरी

एसएचओ और एसीपी तक गए घटना स्थल फिर भी चार दिनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा

सूने घर से लाखों की चोरी

लखनऊ। राजधानी के थाना चिनहट इलाके में लगातार चोरों और बदमाशों के बढ़ते हौसलों के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन स्थानीय पुलिस की लापरवाह कार्यशैली के चलते शातिर चोर और लुटेरों  लगातार क्षेत्र में सनसनी खेज वारदातों को अंजाम देते फिर रहे हैं। ऐसा ही संसनीखेज मामला रविवार को चिनहट के राजनगर कंचनपुर मटिहारी क्षेत्र सामने आया ,जहां चोरो ने लाखों के जेवरात सहित हजारों रुपये पार कर दिए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों  ने मामले की जांच भी लेकिन घटना के तीन दिनों तक पीड़ित का मुकदमा ही नहीं दर्ज किया।

चिनहट के राजनगर कंचनपुर मटिहारी क्षेत्र के मकान नंबर 97 में 5 जून को  चोरी की वारदात को चोरो ने सौरभ गुप्ता के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके अनुसार 13 मई से उनके पिता, पत्नी, और बच्चे अपने गांव आजमगढ़ में थे और सौरभ रोजाना सुबह 9 बजे अपने ऑफिस चले जाते थे जो की बीकेटी में स्थित है, और रात को करीब आठ बजे वापस आते थे। सौरभ ने बताया की 5 जून को  जब रात को घर आए तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला देखा और तुरंत पास की पुलिस चौकी पर मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके चौकी इंचार्ज, एसएचओ से लेकर एसीपी तक घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन फिर भी एफआईआर दर्ज होने में चार दिन लग गए।

चिनहट थाना एसएचओ अश्वनी चतुवेर्दी के मुताबिक, शिकायत पहले चौकी इंचार्ज को दी गई थी और बाद में थाने में दी गई, जिससे देरी हुई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस केस में सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पड़ताल की जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सेना की तीसरी आंख बनेगी 'संजय' युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली सेना की तीसरी आंख बनेगी 'संजय' युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली
नई दिल्ली। स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली 'संजय' भारतीय सेना के लिए तीसरी आंख का काम करेगी।...
योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना सुनिश्चित करें /प्रभारी मंत्री
राज्य के 17 धार्मिक नगरों में एक अप्रैल से लागू होगी शराबबंदी
महाकुम्भ में अब साधु-संत भी करेंगे मन की बात
यूपी के ब्रोकेड व जरदोजी का दिल्ली में दिखेगा जलवा
कारखाने में विस्फोट होने से 8 की मौत, 10 घायल
कपूर्री ठाकुर सामाजिक न्याय के मसीहा  थे : उपराष्ट्रपति