स्कूली बस का फटा रेडिएटर वाटर, दो बच्चे झुलसे
आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़
मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के झिलवर-बीजर गांव के पास शनिवार दोपहर एक निजी स्कूल की मिनी बस में रेडिएटर वाटर फटने के बाद गर्म पानी गिरने से दो बच्चे झुलस गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ दिए। मिनी बस में कुल 16 बच्चे सवार थे, जिनमें से 14 बच्चे पहले ही अपने घर उतर चुके थे। लेकिन चार वर्षीय ओमप्रकाश सिंह निवासी नीबी-गहरवार और पांच वर्षीय कृषक यादव निवासी आदमपुर, विंध्याचल गर्म पानी गिरने से झुलस गए। घटना के बाद परिजनों ने झुलसे बच्चों को मोहनपुर के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उन्हें घर ले जाया गया। दोनों बच्चे एलकेजी के छात्र हैं।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस के शीशे चकनाचूर कर दिए। परिजनों का आरोप है कि चालक ने बच्चों को इंजन के पास बैठा दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि बस की हालत बहुत खराब थी और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। मामले की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज शिखा भारतीया और थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह अस्पताल व बच्चों के घर पहुंचे और उनका हालचाल लिया। पुलिस ने बस को जब्त कर सीज कर दिया और गैपुरा चौकी को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं बस चालक सुबराती निवासी तेलियानी ने बताया कि रेडी वाटर फटने और गर्म पानी उबलने से यह हादसा हुआ।
स्कूल प्रबंधन का आश्वासन
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के लोग बच्चों के घर पहुंचे और इलाज का खर्च उठाने तथा इस रूट पर नई बस चलाने का भरोसा दिया।
टिप्पणियां