ऊर्जा मंत्री ने गिना रहे थे योगी सरकार की उपलब्धियां, गुल हो गई बिजली
मोबाइल जलाकर तलाशे जूते, SDO, अवर अभियंता सस्पेंड
By Tarunmitra
On
मऊ: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई. इस पर एसडीओ और अवर अभियंता को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. जबकि अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
बुधवार शाम को मऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कार्यक्रम था. कैबिनेट मंत्री नगर के हनुमान घाट मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिना रहे थे तभी लाइट चली गई. टॉर्च की रोशनी में मंत्री को कार्यक्रम करना पड़ा. यहां तक की उन्हें अपने जूते भी मोबाइल की रोशनी में ढूंढने पड़े. इससे मंत्री काफी नाराज हुये.
चंद घंटे में एक्शन
जैसे ही अधिकारियों को अपनी इस लापरवाही का अंदाजा हुआ तो जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दिया गया. इस बड़ी लापरवाही को लेकर चंद घंटे के अंदर लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन हो गया. प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने सख्त एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को निलंबित करने और दो से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश जारी कर दिया.
अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाह को निलंबित किया गया है. जबकि अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
बता दें कि गुजरात कैडर में 1988 बैच के आईएएस रहे अरविंद कुमार शर्मा ने अपनी नौकरी से वीआरएस लेकर 2021 में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. योगी के दूसरे कार्यकाल में उन्हें ऊर्जा और नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई. वह मूल रूप से मऊ जिले के काझा गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 May 2025 09:58:09
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संघीय राजधानी इस्लामाबाद की कानूनी बिरादरी ने आज मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन...
टिप्पणियां