एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद

गंगा स्नान करते समय हुआ हादसा

एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद

मीरजापुर। चुनार के रामघाट स्थित गंगा घाट पर शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के तीन मासूम गंगा की तेज धारा में डूब गए। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बालक का शव बरामद किया गया। जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। हादसे के बाद घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। डूबे तीनों बच्चे आपस में रिश्तेदार थे और गर्मी की छुट्टियों में चुनार कोतवाली क्षेत्र के सद्दूपुर मुहाना गांव स्थित ननिहाल आए हुए थे। मृतक की पहचान पनारू तिवारी (9) पुत्र मुन्ना तिवारी, निवासी मछलीशहर, जौनपुर के रूप में हुई है। उसका शव देर शाम गोताखोरों ने गंगा से बरामद किया। वहीं लापता किशोरों में एक का नाम श्रीनिवास तिवारी (15) पुत्र विकास तिवारी, निवासी सद्दूपुर मुहाना, चुनार है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। श्रीनिवास नगर के प्रतिष्ठित संत थॉमस स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था और आज ही उसने हाई स्कूल पास किया था। वहीं तीसरा किशोर अंश तिवारी (10) पुत्र योगेश तिवारी, निवासी कुंडा, प्रतापगढ़ का रहने वाला है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों बच्चे दोपहर करीब 2 बजे घाट पर नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान वे गहराई में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि श्रीनिवास, अंश और पनारू तीनों का आपसी रिश्ता ननिहाल पक्ष से जुड़ा है। वे सद्दूपुर निवासी स्व. अमरनाथ तिवारी के घर छुट्टियां बिताने आए थे। घाट पर मस्ती-मजाक के बीच यह हादसा हो गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। थानाध्यक्ष चुनार रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि गंगा में तीन बच्चों के डूबने की सूचना पर रेस्क्यू टीम भेजी गई थी। एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, दो की तलाश जारी है। घटना की जांच की जा रही है और सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
रेवाड़ी में पुलिस पर हमले का आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार
डीएम ने सीएचसी रानीगंज व नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का किया औचक निरीक्षण
नवादा में किसान पर टूटा बज्रपात का कहर
भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे