रेलवे अस्पताल में कर्मचारी की संदिग्ध मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
- गले पर धारदार हथियार से जख्म के निशान
लखनऊ। राजधानी के थाना आलमबाग क्षेत्र में स्थित इंडोर रेलवे अस्पताल में शुक्रवार को खून से लठपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अधेड़ की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुट गई है। थाना आलमबाग के कैंट क्षेत्र में स्थित बने रेलवे इंडोर अस्पताल में मंशा राम (52)पुत्र आदित्य राम निवासी का खून से लठपथ शव शुक्रवार दोपहर इंडोर रेलवे अस्पताल परिसर में मिला।
मृतक के गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। मामले की सूचना पाकर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की सूचना परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी देवेश्वरी ने बताया की उनके पति मंशाराम रेलवे इंडोर अस्पताल में चपरासी के पद पर तैनात थे शुक्रवार सुबह अस्पताल के लिए निकले थे और लगभग दस बजे उनके सहकर्मियों ने उनके कमरे में जाकर देखा की उनका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। साथ ही उनके गले में चोट के निशान थे।
पत्नी देवेश्वरी ने आरोप लगाते हुए कहा की उनके पति कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं उनकी हत्या हुई है। पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री थी।
टिप्पणियां