हैरानी: घर पर खड़ी बाइक, कट रहा चालान पर चालान
नकली नंबर प्लेट लगा घूम रहा दूसरा व्यक्ति, सकते में असली वाहन स्वामी
रत्नेश श्रीवास्तव
- डीसीपी ट्रैफिक से मदद की गुहार, अनचाहे चालान से बचायें हुजूर
- बेकसूर के पास अब तक पहुंचा आठ बार ट्रैफिक पुलिस चालान
लखनऊ। दो पहिया और चार पहिया वाहन में लगाई जाने वाले नंबर प्लेटों में किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो, इसके चलते साधारण नंबर प्लेट की जगह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की व्यवस्था की गई। लेकिन शातिर लोग अब पुलिस, ट्रैफिक और आरटीओ-एआरटीओ टीमों को चकमा देने के लिए लगातार नये-नये तरीके से पुलिस को चैलेन्ज करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला शनिवार को सामने आया।
लखनऊ के दुबग्गा चौराहे के पास एक संदिग्ध वाहन पर लगी नंबर प्लेट ने अफसरों की लापरवाही की पोल खोल दी और जिस वाहन के लिए यह नंबर प्लेट जारी की गई उसके मालिक ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। उसने दर्शाया है कि उसके वाहन संख्या का दुरपयोग कर किसी अज्ञात वाहन चालक ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लगभग आठ बार पीड़ित का चालान कटवा दिया, जिससे वो अब आजिज हो चुका है और इसको लेकर उसने डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में पहुंचकर मदद की गुहार लगायी है।
हाई सिक्योरिटी पर भारी नकली नंबर प्लेट, बढ़ रहा लोकल क्राइम!
दुबग्गा निवासी पीड़ित अनीस ने बताया कि उसका वाहन संख्या यूपी 32 एफएफ 6831 का एक अज्ञात व्यक्ति लगातार दुरप्रयोग करते हुए राजधानी मे घूम रहा है। उसकी नंबर प्लेट और मेरी नंबर दोनों देखने में एक सी लगती है। दूसरे व्यक्ति द्वारा पीड़ित की डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगाकर यातायात नियमों का बार बार उल्लंघन करते हुए आठ बार चालान कराया। अज्ञात व्यक्ति दुबग्गा थाना क्षेत्र मे कई बार पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो चुका है।
यही हाल पूरी राजधानी के डग्गामार वाहनों का चल रहा है। जिस पर प्रसाशनिक अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। जानकार बताते हैं कि डुप्लीकेट नंबर प्लेट का कारोबार का राजधानी में लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन न तो आरटीओ विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की निगाह ऐसे सनसनीखेज मामले पर पड़ रही है। इन डुप्लीकेट नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल लगातार शातिर अपराधियों द्वारा चैन लूट हत्या और डकैती जैसे जघन्य अपराधों के लिए किया जाता है। लेकिन पीड़ित अल्तमस खान की गाडी संख्या यूपी 32 एफएफ 6831की नम्बर प्लेट का गलत इस्तेमाल राजधानी में कई महीनों से किया जा रहा है।
बार-बार ट्रैफिक पुलिस करती रही बेकसूर का चालान...!
पीड़ित अल्तमस खान को बार बार उसकी घर पर खड़ी मोटर साईकिल से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान होने के लगातार मैसेज आ रहे थे। जिसके चलते पीड़ित ने ट्रैफिक पुलिस ऑफिस आकर समस्त साक्ष्यों को दिखाते हुए। शातिर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी।जिसपर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों शातिर व्यक्ति के विषय में जानकारी दी।
क्या बोले डीसीपी ट्रैफिक ...! इस प्रकरण पर डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने तरूणमित्र टीम को बताया कि आपके जरिये उपरोक्त मामला मेरे संज्ञान में आया है जोकि काफी गंभीर है, सीसीटीवी कैमरे से फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले बाइक चालक का मिलान किया जायेगा और पूरी पड़ताल के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी। |
टिप्पणियां