डालीगंज में पदयात्रा कर राजनाथ सिंह के समर्थन में मांगा वोट
लखनऊ। डालीगंज अतुल चौराहा पर प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी, उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा, महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, मनकामेश्वर वार्ड पार्षद रणजीत सिंह, अलीगंज पार्षद पृथ्वी गुप्ता, डालीगंज पार्षद अभिलाष कटिहार, ने भाजपा लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में पदयात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में स्थित मैदान में एकत्रित होकर डॉ पन्ना लाल रोड बाजार, डालीगंज चर्च होते हुए डालीगंज पुल, मछली मंडी, हसनगंज कोतवाली होते हुए माधव मंदिर चौराहा से डालीगंज क्रॉसिंग तक पदयात्रा करते हुए राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ के विकास कार्यों का पत्रक देते हुए वोट करने की अपील की। उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा ने व्यापारियों एवं क्षेत्र वासियों के अभिवादन करते हुए 20 में को राजनाथ सिंह जी को वोट देकर ऐतिहासिक मतों से विजय बनाने की अपील की।
पदयात्रा कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटिहार, समाजसेवी मनोज अग्रवाल, सतीश वर्मा, नैमिष सोनी, अनुराग साहू, आकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष रमन निगम, संदीप वर्मा, बिल्लू, रक्कू त्रिपाठी, बड़ी संख्या में व्यापरीकरण एवं पदाधिकारी पदयात्रा में उपस्थित रहे।
टिप्पणियां