निपुण अग्रवाल को हाथरस के पुलिस अधिक्षक बनने पर संजीव गुप्ता ने दी बधाई
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में आईपीएस की तबादला एक्सप्रेस के चलने पर गाजियाबाद में लंबे समय तक एस पी सिटी बने रहे, बाद में जिले में कमिश्नरी लागू हुई तो डीसीपी का पदभार ग्रहण कर लगातार जनता हितों में समर्पित रहकर बेहतर सेवाएं दीं, हालांकि ऐसे अधिकारियों की कार्यशैली पर सबाल नहीं उठाया जा सकता। खैर पुलिस विभाग के अधिकारियों का तबादला तो होता ही रहता है परन्तु अच्छे अफसर की सभी को आवश्यकता होती है, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी निपुण अग्रवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाए जाने पर आज समरकूल के चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नए कार्यकाल की भी शुभकामनाएं भेंट कीं। संजीव गुप्ता ने कहा कि निपुण अग्रवाल के जैसे काबिल और तेजतर्रार अधिकारियों की सभी जिलों में बहुत आवश्यकता रहती है। उनके गाजियाबाद में तैनात रहने पर गाजियाबाद का क्राइम कंट्रोल हुआ इसमें कोई दोराय नहीं है। अब हाथरस में भी उनका एक स्वर्णिम अध्याय लिखा जाना है। इस दौरान भाजपा नेता संजीव गुप्ता ने बताया कि हमारे छोटे भाई के साथ एक घटना घटित हो गई थी। परंतु डीसीपी साहब ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस केस को न सिर्फ हल किया बल्कि अपराधियों को भी सलाखों के पीछे डालने का काम किया। उन्होंने उनके आगामी कार्यकाल की भी शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि हाथरस में भी वे अपने नए पद पर रहकर अपराधियों की चूल्हे ढीली करेंगे और जनता में कानून पर विश्वास को और पक्का करने का काम करेंगे।
टिप्पणियां