रामोत्सव को लेकर जगमगा उठा सदर बाजार

रामोत्सव को लेकर जगमगा उठा सदर बाजार

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 सोमवार को किया जाएगा। अयोध्या में इस दिन को उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। पूरे देश में राम मंदिर में लेकर लोग उत्साहित हैं और अपने अपने हिसाब से वे जश्न मना रहे हैं,लोगों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाने और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सदर लखनऊ  व्यापार मंडल  के पदाधिकारियों के योगदान से यह व्यवस्था करवाई जा रेही है जिसमें सुनील वैश्य(महामंत्री),संजय अग्रवाल(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),विपिन वैश्य(मंत्री),संजय केसरवानी,रवि धवन,गोपाल कृष्ण गुप्ता, द्वारा पूरे सदर में लाइटिंग का कार्य करवाया गया जिसको लेकर शनिवार को लाइट जलाकर सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरवीर सिंह राजू ने शुभारंभ किया।लाइट जलते ही पूरा सदर जगमगा उठा और राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये।
 
श्री राजू ने सभी राम भक्तों से अपील की है कि वे आज से लेकर 22 जनवरी तक अपने अपने घरों में दीप जलाकर अपना उत्साह दिखाए व रामलला का स्वागत अपने अपने घर रहकर ही करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस पल का इंतज़ार हम सभी राम भक्तों ने सालों से किया है और यह हम सभी के लिए दिवाली से कम नहीं है इसलिए इसको दिवाली जैसे धूम धाम से मनाएँ,यह हम सभी राम भक्तों की जीत है।
 
 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट