रामोत्सव को लेकर जगमगा उठा सदर बाजार
By Harshit
On
लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 सोमवार को किया जाएगा। अयोध्या में इस दिन को उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। पूरे देश में राम मंदिर में लेकर लोग उत्साहित हैं और अपने अपने हिसाब से वे जश्न मना रहे हैं,लोगों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाने और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सदर लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के योगदान से यह व्यवस्था करवाई जा रेही है जिसमें सुनील वैश्य(महामंत्री),संजय अग्रवाल(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),विपिन वैश्य(मंत्री),संजय केसरवानी,रवि धवन,गोपाल कृष्ण गुप्ता, द्वारा पूरे सदर में लाइटिंग का कार्य करवाया गया जिसको लेकर शनिवार को लाइट जलाकर सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरवीर सिंह राजू ने शुभारंभ किया।लाइट जलते ही पूरा सदर जगमगा उठा और राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये।
श्री राजू ने सभी राम भक्तों से अपील की है कि वे आज से लेकर 22 जनवरी तक अपने अपने घरों में दीप जलाकर अपना उत्साह दिखाए व रामलला का स्वागत अपने अपने घर रहकर ही करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस पल का इंतज़ार हम सभी राम भक्तों ने सालों से किया है और यह हम सभी के लिए दिवाली से कम नहीं है इसलिए इसको दिवाली जैसे धूम धाम से मनाएँ,यह हम सभी राम भक्तों की जीत है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन
16 Oct 2024 08:40:00
इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रमुखों की...
टिप्पणियां