आम के बागों व खेतों में दबिश, लहन व कच्ची शराब बरामद
डीईओ बोले, माल क्षेत्र में प्रवर्तन टीम ने की छापेमारी, दुकानों के खंगाले रजिस्टर व स्टॉक
लखनऊ। चुनावी माहौल के साथ ही जैसे-जैसे मौसमी पारा चढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अवैध शराब की बिक्री और इसके निर्माण को लेकर संभावित अनधिकृत गतिविधियों पर भी आबकारी टीम की कार्रवाई बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को लखनऊ जनपद की आबकारी टीम ने राजधानी मुख्यालय से कुछ दूरी पर माला थाना क्षेत्र के कई गांवों में औचक दबिश डाली और तकरीबन 200 किलो लहन और 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वो लगातार अवैध शराब से जुड़ी हर एक गतिविधि पर बारीकी से मॉनीटरिंग कर रहे हैं और अपनी प्रवर्तन टीमों को भी अलर्ट कर रखा है। आगे बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र चार ने प्रवर्तन टीम के साथ माल क्षेत्र के ग्राम केडौरा, बाजार गांव व रामनगर में आम के बागों व खेतों के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी और मौके से लगभग उपरोक्त किलो लहन और अवैध कच्ची शराब पकड़ी। इसके बाद पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसके अलावा डीईओ लखनऊ के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक विजय कुमार ने अपने क्षेत्र में तो आबकारी निरीक्षक अरविंद बघेल ने संबंधित क्षेत्रों में मदिरा दुकानों के रजिस्टर, स्टॉक सहित लाइसेंसी दुकानों के लिये जरूरी आबकारी गाइडलाइंस की पड़ताल की।
टिप्पणियां