आपके सपनों का घर बनाएगी पंजाब नेशनल बैंक
पीएनबी द्वारा दो दिवसीय होम लोन मेला का आयोजन
लखनऊ : मकान, फ्लैट और विला लेने का सपना संजोए लोगों की हसरत पूरी करने में पंजाब नेशनल लोगों के साथ नजर आ रही है। इसके लिए लखनऊ समेत देश भर में कुल 150 शहरों में शुक्रवार से होम लोन एक्सपो लगाया गया है। यह होम लोन एक्सपो पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की तरफ से देश भर में लगाया गया है। कार्यक्रम के आर्गनाइजर आँचलिक प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि एक्सपो में पीएनबी लखनऊ द्वारा दो दिनों मे 200 करोड़ से ज्यादा का होम लोन तत्काल स्वीकृत किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के गाड़ियों का भी बैंक द्वारा लोन हुआ, यह लोन स्वीकृत करने में बैंक ने महज एक घंटे का वक्त लिया।
कार्यक्रम के दौरान एक ही छत के नीचे न सिर्फ अलग-अलग 30 बिल्डरों को आमंत्रित किया गया था बल्कि आवास विकास उत्तर प्रदेश व लखनऊ विकास प्राधिकरण के भी जमीनों फ्लेटों की बिक्री हुई। एक्सपो में जिले की सभी ब्रांच के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। एक्सपो की खास बात यह है कि यह अपने आप में बेहद ही अलग तरह का आयोजन किया जा रहा है।
इसके शुभारंभ पर लखनऊ मंडल के महाप्रबंधक आर के सिंह ने तरुणमित्र को बताया कि पहले ही दिन काफी संख्या में ऐसे लोगों का लोन भी मंजूर किया गया जो कि अपने लिए घर खरीद रहे हैं और उन्हें उसके लिए ऋण की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि जो भी लोग अपने लिए घर खरीदना चाहते हैं और जो ऐसी सोसायटी हैं जिनके पास अलग-अलग श्रेणी के मकान, फ्लैट या विला उपलब्ध हैं वह भी इस एक्सपो में खुद आएं और आने वाले ग्राहकों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि पीएनबी सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि इंडिया में जहां भी कोई व्यक्ति या तो रहता है या कार्यरत है, वहां भी उन्हें डिजिटल लोन के माध्यम से सुविधा दी जा रही है।
महाप्रबंधक ने बताया कि उनका न्यूनतम रेट ऑफ इंट्रेस्ट 8.40 प्रतिशत है. ये रेट ऑफ इंट्रेस्ट किसी के भी सीआईसी स्कोर के ऊपर निर्भर करेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा पाएं और अपने लिए सपनों का घर जो खोज रहे हैं उनका यह ड्रीम भी पूरा हो जाए, यही इस एक्सपो का उदेश्य है। उन्होंने कहा कि प्रयास यही है कि अधिकतम 10 मिनट के अंदर लोन उपलब्ध करा दें। साथ ही जो अप्रूव बिल्डर हैं उनके साथ भी कोऑर्डिनेट किया गया है। वह भी इस बीच यहां ग्राहकों को तमाम जानकारी देते रहे। कार्यक्रम के आयोजन में पीएनबी जेन नेक्सट ब्रांच के प्रबंधक एके वर्मा व मैनेजर क्रेडिट अनुज कुमार पूरे जिले के प्रबंधक व फील्ड अफसर क्रेडिट प्रबंधक मौजूद रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां