मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती - जगदम्बिका पाल
बस्ती - मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही इलाज में निजी अस्पतालों की भी बड़ी भूमिका है। यह विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद जगदम्बिका पाल ने हरदिया चौराहा के निकट बरगदवा में द डिवाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुये व्यक्त किया।
हॉस्पिटल के उदघाटन अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, मार्कण्डेय सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवी, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे। द डिवाइन हॉस्पिटल के डा. पंकज सिंह ने बताया हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, रवि सोनकर, राजेन्द्र नाथ तिवारी, डा० अजीत प्रताप सिंह, रघुनाथ सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, जगदीश शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू ,कृष्ण चन्द्र सिंह, आसमान सिंह, अजय सिंह गौतम ,पंडित सरोज मिश्रा, आलम चौधरी ,उमेश श्रीवास्तव , संध्या सिंह ,डा० शैलेन्द्र तिवारी, अमित सिंह, सचिन शुक्ला, विकास सिंह ,रिंकू पांडेय, अमित पाण्डेय , आयुष सिंह, हरिशंकर सिंह ,दीपांशु विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां