गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
बस्ती (पैकोलिया) - थाना पैकोलिया पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले अभियुक्त (शत्रुधन उर्फ जिन्दाबाद दूबे पुत्र स्व0 राधिका प्रसाद दूबे निवासी ग्राम बसहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 27 वर्ष,सुनील कुमार उर्फ शनि पुत्र छविलाल सा0 चोरखरी (धुसवा) थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष) को हड़ही बाजार से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर ग्राम पकड़ीजप्ती मैभिया पुलिया के पास से चोरी का माल बरामद कर कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।दिनांक 27.04.25 को थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 25.04.2025 को करीब 19 बजे के आस पास हड़ही बाजार स्थित उनके सोने व बर्तन की दुकान के सामने से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गैस सिलेण्डर चोरी कर लिया गया है। जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/2025 धारा 303(3) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर माल मुल्जिम की तलाश किया जा रहा था।
About The Author

टिप्पणियां