पीएम कहते हैं, योजनायें लाभार्थियों तक पहुंचनी चाहिये: राजनाथ

रक्षा मंत्री ने लखनऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किया सम्बोधित

पीएम कहते हैं, योजनायें लाभार्थियों तक पहुंचनी चाहिये: राजनाथ

  • बोले ब्रजेश पाठक, पहले सरकारी योजनाओं फाइलों में दबकर रह जाती थीं
लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री और सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई सरकार लोगों के घर-घर पहुंचकर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। अगर किसी पात्र को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता तो हमारे प्रधानमंत्री चिंतित हो जाते हैं। वह हमसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहते हैं कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों में लाभार्थियों तक योजनाएं पहुंचनी चाहिए। मंगलवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सीतापुर रोड स्थित एक लॉन में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में यह धारणा बदल गई है कि भारत एक कमजोर देश है और अब इसे मजबूत तथा शक्तिशाली देश माना जाता है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। जब देश और देशवासी मजबूत होंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकती।
 
आगे कहा कि अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यह मोदी का करिश्मा है और अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2027 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पहले सरकारी योजनाएं फाइलों में दबकर रह जातीं थीं किन्तु अब मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी गली मोहल्ले पहुंचकर पीड़ितों व वंचितों को उनका हक दिलाने का काम कर रही है। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
 
क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई। महापौर सुषमा खर्कवाल ने आगंतुकों का आभार जताया। मौके पर रक्षामंत्री ने आवास योजना, उज्ज्वला योजना, अंत्योदय, विश्वकर्मा श्रम सम्मान आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। मौके पर 13 योजनाओं के कैम्प भी लगे थे जहां लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली तथा पंजीकरण कराया।
 
संकल्प यात्रा में सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, यात्रा संयोजक अभिषेक खरे, घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि सहित  महानगर पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्षगण विशाल गुप्ता, लवकुश त्रिवेदी, रामशरण सिंह, सुदर्शन कटियार, राकेश पाण्डेय के साथ ही उत्तर क्षेत्र के समस्त भाजपा पार्षद, कार्यकर्ता एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे जबकि मंच का संचालन डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल ने किया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री