पीएम मोदी को 10 साल में अहंकार हो गया: प्रियंका गांधी
आगरा: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे आगरा पहुंची. यहां फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट क्षेत्र के फतेहाबाद कस्बा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थन रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोग अपने घरों के बाहर और छतों पर खड़े हो गए. प्रियंका गांधी ने सभी लोगों से हाथ जोड़ करके कांग्रेस प्रत्याशी को अपना वोट रूपी आशीर्वाद देने की अपील की. इस दौरान दौरान प्रियंका गांधी पर जगह-जगह लोगों ने वर्षा करके स्वागत किया. रोड शो के दौरान रथ पर प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार मौजूद रहे.
रोड शो में कार की छत पर बैठकर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के साथ प्रियंका लगातार जनता का अभिवादन किया. उन्होंने कभी हाथ हिलाकर अभिवादन किया तो कभी दोनों हाथ जोड़ कर वोट की अपील की. लोगों ने भी फूल बरसाकर प्रियंका गांधी का स्वागत किया. रोड शो बाह तिराहा से होते हुए बस स्टैंड तक चला.
रोड शो में लोगों का उत्साह देखकर प्रियंका गांधी ने माइक थाम लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछली बार आप लोगों ने जो गलती की थी. वह इस बार मत करिएगा. कहा, पीएम मोदी ने जनता को गुमराह किया है. पीएम जनता के साथ पिछले 10 सालों से धोखा कर रहे हैं. सत्ता ने उन्हें अहंकारी बना दिया है. किसी की उनसे कुछ पूछने की हिम्मत नहीं है. दस साल में पीएम मोदी अहंकार के चलते जनता से कट गए हैं. तमाम खाली पद पड़े हुए हैं लेकिन भर्ती नहीं कर रहे हैं. रोजगार नहीं दे रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी हैं, जो आपकी पीड़ा को समझते और जानते हैं. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक 4 हजार किमी की पदयात्रा करके लोगों की समस्या जानी. मणिपुर से इंफाल तक गए. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के बाद न्याय पत्र बनाया. जिसमें जो घोषणाएं की हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरी की जाएंगी. हम नौजवानों को रोजगार देंगे. देश में 30 लाख खाली पदों को भरा जाएगा. इतना ही नहीं, केंद्र में सरकार बनते ही अग्निवीर भर्ती परीक्षा को रद करेंगे.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां