पाइप चोरी के अभियुक्तों को भेजा जेल

पाइप चोरी के अभियुक्तों को भेजा जेल

लखनऊ। गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने पाइप चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफतार करके जेल भेज दिया।
एस एच ओ महेंद्र कुमार शुक्ला के अनुसार क्षेत्र के गांव  भट्ठी बरकत नगर  में जल - जीवन मिशन के  तहत  निर्माणाधीन टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है। उसी स्थान से लोहे की 15 पाइप चोरी हो गई।
 
इस मामले में  अज्ञात चोरों द्वारा पाइप चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई।एस एच ओ के अनुसार पुलिस की मेहनत रंग लाई। पाइप   चोरी के आरोप में 29 जनवरी  2024 को दो  व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।  
 
जल - जीवन मिशन गोसाईंगंज के प्रभारी अनसुमन डिण्डा निवासी मोहराई बेस्टबंगाल  की ओर से पुलिस को बताया गया कि पाइप  चोरी 28 जनवरी की रात हुई। इस बात की जानकारी 29 की सुबह हो मौके पर पहुंचने  के बाद हो पाई। चोरी  के इस मामले में  पुलिस ने  दो अभियुक्तों को खुजहटा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व चोरी के 15 पाइप भी बरामद कर लिए।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां