पीजीआई पुलिस ने दो अभियुक्त को तमंचे के साथ दबोचा
पिछले दिनों इन्होंने एक घर में घुसकर तमंचे के बल पर लूट का किया था प्रयास
By Harshit
On
लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने घरों में घुसकर तमंचे के बलपर लूट करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। गिरफ्तार चोरो के पास पुलिस को एक देशी तमंचा और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुई है। डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए बताया की थाना हाजा पर 12 जून को पीड़ित जय प्रकाश वृन्दावन योजना रायबरेली रोड थाना पीजीआई लखनऊ के निवासी ने लिखित सूचना दी की दो लड़के पीड़ित के घर डोर बेल बजाई जिसपर पीड़ित घर से बाहर निकला तो एक युवक ने बीमारी का बहाना बनाकर पानी मांगा और जब पीड़ित पानी देने के लिये आया तो दोनों व्यक्तियों ने पीड़ित की कनपटी पर तमंचा लगाकर मुंह दबा दिया और उन्हें जमीन पर धकेल कर घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी।
जिस पर पीड़ित जय प्रकाश सेवानिवृत कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे को लेकर थाना पीजीआई प्रभारी निरीक्षक व सर्विलांस टीम व क्राइम टीम को मुखबिर से सूचना मिली पुलिस को जिन बदमाशों की तलाश है उनसे मिलते जुलते दो व्यक्ति गंगा सिचाई पुरम कालोनी को जाने वाले रास्ते में रेलवे पुल के पास खड़े है मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मुखबिर के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की दो लड़के खड़े थे।
हम पुलिस वालो को पास आता देख दोनो लड़के भागने का प्रयास करने लगे परन्तु पुलिस ने एक बारगी दबिश देकर उन लोगो को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम बृजेश प्रताप सिंह उर्फ राबिन पुत्र विजय प्रताप सिंह ग्राम पूरे दिरगज सिंह पो सम्भई थाना जामो जिला अमेठी हालपता रजनीश सिंह का किराये का मकान सेक्टर आई पकरीपुल थाना आशियाना व दूसरे आरोपी का नाम विनोद कुमार(36) उर्फ वासू पुत्र हरिश्वनद् सदरौना काशीराम कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ के निवासी हैं । पूछताछ में उन्होंने 12जून को हुई घटना की बात भी कबूल की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध देशी तमंचा व 3 जिन्दा 315 बोर के कारतूस बरामद किया है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
18 Jan 2025 23:26:53
दुमका। नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला शनिवार काे प्रकाश में आया। घटना को...
टिप्पणियां