पीसीएस के बिल्डर बेटे का कारनामा, लूटता रहा युवती की आबरू...!

अम्बेडकरनगर में डीआईओएस पद पर पिता तैनात, पुलिस का टालमटोल रवैया

पीसीएस के बिल्डर बेटे का कारनामा, लूटता रहा युवती की आबरू...!

  • मोहनलालगंज तहसील के नायब तहसीलदार व दो कानूनगो पर गंभीर आरोप
  • एफआईआर के 10 दिन बाद तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी  

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अम्बेडकर नगर में तैनात पीसीएस अधिकारी, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे पर यौन शोषण करने के साथ ही गर्भपात कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा एक युवती ने दर्ज कराया है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता का कहना है कि पीसीएस अधिकारी अम्बेडकर नगर में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोप है कि अधिकारी के बेटे ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया। युवती के गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया। आरोप है कि इस बात की जानकारी उनके अधिकारी पिता को भी थी। युवती का कहना है जब उसने इस मामले में पुलिस से शिकायत की तो आरोपी के माता-पिता ने बहन की शादी के बाद शादी कराने का आश्वाशन दिया,लेकिन शादी नहीं कराई। अब इस मामले में युवती की तहरीर पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि पिता के पीसीएस अधिकारी होने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोप है कि इसके साथ ही एक कानूनगो पर भी पुलिस पर दबाव बना रहा है। जो उनका दूर का रिश्तेदार है।
  
पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात बिल्डर सतपाल सिंह से एक प्लॉट खरीदने के सिलसिले में पांच साल पहले मुलाकात हुई थी। इसके बाद सतपाल ने उसे शादी के लिए प्रस्ताव दिया और दोनों परिवारों की सहमति से सगाई भी हो गई। पीड़िता के अनुसार सतपाल के पिता गिरीश कुमार सिंह पीसीएस अधिकारी हैं और वर्तमान समय में अम्बेडकर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्हें इन सब बातों की पूरी जानकारी है। आरोप है कि सतपाल ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो उसे जबरन गर्भपात करवा दिया। जब पुलिस से शिकायत की तो सतपाल, उसके पिता और मां ने उनकी बेटी की शादी कराने के बाद सतपाल से शादी कराने का वादा किया। 

इस दौरान नयाब तहसीलदार प्रशांत शुक्ल भी थाने पर सभी के साथ मौजूद थे। दिसंबर में सतपाल की बहन की शादी हो गई। आरोप है कि इसके बाद सभी अपनी बात से मुकर गए। पीड़िता का आरोप है कि 25 मार्च को सतपाल ने उसे मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान सतपाल ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर उसने विरोध किया, तो उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर देगा। मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

पीड़िता का कहना है कि सतपाल ने 2018 में प्रॉपर्टी का काम शुरू किया था। उसने मात्र सात वर्षों में करोड़ों के सम्पत्ति अर्जित कर ली है। आरोप है कि सतपाल को प्रॉपर्टी का काम करने के लिए उसके पिता ही धन उपलब्ध कराते थे। आरोप है कि पिता ने उसे काफी पैसा दिया। पिता से मिले पैसे से उसने करोड़ो का साम्राज्य खड़ा किया और दर्जनों लग्जरी गाड़ियां भी खरीदी। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासे भी किये है।

दो कानूनगो बने बिल्डर के सलाहकार!
पीड़िता का आरोप है कि कानूनगो जितेंद्र प्रताप सिंह और प्रशांत शुक्ल, सतपाल के सलाहकार है। जमीनों से संबंधित मामले में दोनों कानूनगो उसकी मदद भी करते है। पीड़िता का आरोप है कि उनके दूर का रिश्तेदार भी हमेशा उनके परिवार में आया जाया करता था। इसके साथ ही परिवार के विभिन कार्यक्रमों में भी कानूनगो शामिल रहता है। 

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि दोनों कानूनगो सतपाल सिंह की दी हुई लग्जरी गाड़ी से घूमते हैं। दोनों कानूनगो का नाम डिफेंस कॉरिडोर में हुई जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में हुए भ्रष्टाचार में भी सामने आया था।

क्या बोले आरोपित, अवैध निर्माण सील!
इस मामले में हमारी टीम ने पीसीएस अधिकारी गिरीश कुमार सिंह और कानूनगो जितेंद्र से कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों का नम्बर बन्द आया। वहीं इस मामले में कानूनगो प्रशांत शुक्ला का कहना है कि लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। वह इस मामले में अपने परिचित वकील के कहने पर गए थे। 

बीते वर्ष सौरव सिंह, सतपाल सिंह व अन्य ने चिनहट के पपनामऊ, अनौरा कला गांव में वेदांता आश्रम के पीछे 1200-1200 वर्गफुट क्षेत्रफल के 16 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराये थे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराये मकान बनाने पर सभी को सील कर दिया था।

क्या बोले प्रशासन-पुलिस के जिम्मेदार!
इस मामले में टीम ने डीएम के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क किया, डीएम स्टाफ निखिल द्वारा उनके मीटिंग में व्यस्त होने की जानकारी मिली। दस दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने के मामले में डीसीपी दक्षिणी से बातचीत करने का प्रयास किया। उनके पीआरओ द्वारा इंस्पेक्टर को इस मामले में निर्देशित किये जाने की बात कही।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पत्रकार संग डॉक्टर ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज पत्रकार संग डॉक्टर ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज
जालौन। माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पत्रकार के साथ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने मारपीट की। स्थानीय पत्रकार कुलदीप जाटव...
आज लगेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर
आतंकवाद की लड़ाई में गुयाना भारत के साथ
जालौन में अमृत पार्क का होगा भव्य लोकार्पण
आज नागपुर पहुंचे अमित शाह, नांदेड में भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
आज मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर को देगे 2 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
भोपाल में मुख्य आज खनिज के नीलाम और खनिज ब्लॉकों के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला