एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप
अधिकारी बोले, लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक से कोई हताहत नहीं, सभी सुरक्षित
By Harshit
On
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक मामले में अधिकारियों ने अपने बयान में बताया है कि कोई हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डे का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है और कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह रेडियो एक्टिव एलिमेंट के लीक होने से हड़कंप मच गया। यह एलिमेंट कैंसर रोधी दवाओं में था, जिसका कंटेनर लीक कर रहा था। अलार्म बजने पर एयरपोर्ट पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया और मदद के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ को बुलाया।
रेडिएशन सेफ्टी अफसर सौम्या श्रीवास्तव और एसडीआरएफ के कमाण्डेंट मिथिलेश तिवारी भी पहुंच गए। सौम्या ने बताया कि एयरपोर्ट की ओर से मिली सूचना के बाद वो जांच के लिए यहां पहुंची थीं। सर्वे मीटर से जांच में पाया गया कि कोई भी रेडियेशन लीक नहीं था। यहां पर एक तेज आवाज में अलार्म बजा है।
एसडीआरएफ के कमाण्डेंट ने बताया कि एयरपोर्ट में फ्लोरिन गैस लीक होने की सूचना मिलने पर हमारी टीम यहां पहुंची थी। थोड़ा सा रिसाव हुआ था, चार से पांच लोग इसकी चपेट में आये थे, सभी की नार्मल स्थिति है। आईसोलेशन में रखने की बात गलत है। एयरपोर्ट को खाली करने वाली बात भी गलत है। जो लोग चपेट में आये थे वह एयरपोर्ट के कर्मचारी थे। सभी सुरक्षित हैं और उन्हें घर पहुंचा दिया गया है।
एयरपोर्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बताया गया कि कैंसर रोगियों के लिए दवाओं से भरे एक शिपमेंट ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में रेडियोधर्मी सामग्री के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया। अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए बुलाए गए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने शिपमेंट को सुरक्षित घोषित कर दिया है। कोई हताहत नहीं हुआ। जैसा कि मीडिया में अफवाह थी और जीवन या चोट का कोई खतरा नहीं था। हवाईअड्डे का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है और कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां