स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संत कबीर नगर, IMG-20240924-WA0127दिनांक 24 सितंबर, 2024 (सूचना विभाग)।* क्षेत्रीय वनाधिकारी खलीलाबाद रणविजय सिंह ने बताया है कि जिला गंगा समिति, संतकबीरनगर के तत्वाधान में *"स्वच्छता ही सेवा"* अभियान के अन्तर्गत गेटवे एकेडमी, खलीलाबाद में स्वच्छता अभियान की थीम पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों की दैनिक आवश्यकता है, प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता की आदत अपनानी चाहिए। क्षेत्रीय वन अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता पर सम्बोधित करते हुए बताया गया कि अपने घर, अपने समाज एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाना चाहिए। इस अभियान के तहत स्वच्छता के संदेशों को जन-जन तक पहुंचा कर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना चाहिए। 
जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, संतकबीरनगर प्रमोद कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि *स्वच्छता ही सेवा* कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों, नदी तट एवं अन्य स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का थीम *‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘‘* के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे-श्रमदान, स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, शपथ अभियान इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 
आयोजित कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृप्ति कुमारी-प्रथम, रूद्र-द्वितीय एवं अंशी-तृतीय स्थान प्राप्त किये तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा-प्रथम, इशिका-द्वि़तीय एवं सिद्धी चौधरी-तृतीय स्थान प्राप्त किये। विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। 
इस अवसर पर विजय कुमार चौधरी, संजय पाण्डेय, अजीत यादव, अध्यापक, प्रदीप कुमार साहू, वनदरोगा, अवनीश पटेल, वनरक्षक एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्वी सिंहभूम  में वज्रपात से महिला और किशोरी की मौत पूर्वी सिंहभूम में वज्रपात से महिला और किशोरी की मौत
पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत अंतर्गत खड़ियाडीह गांव में बुधवार रात आकाशीय बिजली...
नाबालिग बच्ची की हत्या के आराेपित चौकीदार गिरफ्तार
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर थल,जल,वायु सेना के जवानों को दी शुभकामनाएं
कल तालिबान और एनआरएफ एक-दूसरे पर हमला न करने पर हुए सहमत
पाकिस्तान भारत से युद्ध नहीं चाहता , लेकिन पूरी तरह तैयार है: पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए ब्रिटेन और सिंगापुर ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
पूर्व मंत्री गिर्राज दंडाेतिया सड़क हादसे में गंभीर घायल