झमाझम बारिश से धान की रोपाई तेज, शहरी जलनिकासी बनी चुनौती

झमाझम बारिश से धान की रोपाई तेज, शहरी जलनिकासी बनी चुनौती

बस्ती - जिले में इस वर्ष मानसून समय से कुछ दिन देरी से पहुंचा, लेकिन आते ही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। बीते सप्ताह जिले में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे खेतों में रोपाई का कार्य जोरों पर है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश ने कुछ जगहों पर जलजमाव और आवागमन की समस्या भी खड़ी कर दी है। अब तक की बारिश का आंकड़ा जिला कृषि विभाग के अनुसार, बस्ती में 1 जून से अब तक औसतन 165 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा सामान्य से लगभग 15% कम है, लेकिन बीते 3 दिनों में हुई भारी वर्षा से यह अंतर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। किसानों को मिली राहत बरसात की फुहारों के साथ ही धान की रोपाई का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। खासकर बांसी, गौर, कप्तानगंज और सल्टौआ क्षेत्रों में किसान खेतों में जुट गए हैं। कृषि विभाग ने भी किसानों को सलाह दी है कि वे कम पानी में पकने वाली धान की किस्मों का प्रयोग करें, ताकि अनियमित बारिश से फसल को नुकसान न हो। शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या शहर के कई इलाकों जैसे कलवारी रोड, सोनूपार, गांधी नगर और कंपनी बाग में जलजमाव की स्थिति बनी रही। नगर पालिका द्वारा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न किए जाने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर नालियां जाम होने की शिकायतें भी सामने आई हैं। स्वास्थ्य विभाग सतर्क बरसात के मौसम को देखते हुए मलेरिया, डेंगू और दस्त जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा है। जिले भर में दवाओं का छिड़काव और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं।प्रशासन की तैयारी जिलाधिकारी की ओर से सभी ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा राहत टीमों को तैयार रखा गया है। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 भीम आर्मी से जुड़े युवक की हुई रहस्यमय मौत भीम आर्मी से जुड़े युवक की हुई रहस्यमय मौत
प्रयागराज। खीरी थाना क्षेत्र के सिंघपुर खुर्द के रहने वाले भीम आर्मी से जुड़े एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में...
सर्पदंश से महिला की मौत...
पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों संग की आत्महत्या, पानी के टैंक में मिले चारों के शव
स्टॉक मार्केट में प्रीमियम लिस्टिंग के बाद सनटेक इंफ्रा को लगा झटका
स्टॉक मार्केट में सुपरटेक ईवी की फीकी एंट्री
मजबूत लिस्टिंग के बाद रामा टेलीकॉम के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
स्टॉक मार्केट में एचडीबी फाइनेंशियल की शानदार शुरुआत, मुनाफे में आईपीओ निवेशक