मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सनातनी सपना गोयल ने अलग अलग स्थानों में कराया खिचड़ी भोज
लखनऊ। सत्य सनातन नारी शक्ति द्वारा सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल पूरे भारत में सनातन धर्म को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
आगामी 22 जनवरी राम लला के मंदिर में आगमन की खुशी में 1 जनवरी से ही सभी जिलों में गरीबों को कंबल वितरत किया जा रहा है इसी के साथ 14 जनवरी को लखनऊ के लेखराज स्तिथ शनि मंदिर के प्रांगण में खिचड़ी भोज का वितरण किया गया था और आज पुनः 15 जनवरी को देवा रोड स्वप्नलोक कॉलोनी परमानंद हरिहर मंदिर में खिचड़ी भोजन का आयोजन किया गया है साथ ही असहाय व्यक्तियों को ठंडी से बचने के लिए कंबल वितरण किए गए है एवं जनमानस को 10 मार्च को झूलेलाल वाटिका गोमती तट हसनगंज में एक साथ 5000 महिलाएं सुंदरकांड का पाठ करेंगी से अवगत कराया और यह अपील की वह ज्यादा से ज्यादा इस धर्म के कार्य में उपस्थित हो और प्रत्येक मंगलवार को अपने निकट मंदिर में पहुंचकर सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागृत करें जिससे हमारा सनातन धर्म आगे बढ़ सके।साथ ही सरकार से यह प्रार्थना की लखनऊ को अधिकारिक नाम लक्ष्मणपुरी का दर्जा दिया जाए।
टिप्पणियां