क्रिसमस और अटल जयंती के जश्न में डूबा नवाबी शहर
गिरजाघरों में हुईं प्रार्थना साभायें, हजरतगंज में उमड़ी भारी भीड़
- चौक-चौराहों, कॉलोनियों, पार्टी कार्यालयों पर मनीं अटल बिहारी जयंती
लखनऊ। 25 दिसंबर दिन सोमवार को एक साथ दो बड़े पर्व और आयोजन होने के चलते राजधानी लखनऊ के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों, पार्कों, होटलों-रेस्टोरेंटों और यहां तक कि तकरीबन हर सड़क पर आम दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक लोगों की चहलकदमी दिखायी दी। एक तरफ जहां शहर के प्रमुख गिरजाघरों में ईसाई समुदायजनों के मिलजुलकर प्रार्थना सभायें की और प्रभु ईशु से सबके कल्याण की कामना की।
वहीं दूसरी ओर पूर्व पीएम और भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के चलते भी शहर के तमाम सार्वजनिक स्थलों पर कहीं फल वितरण किया गया तो कहीं मिठाईयां बांटी गईं। इसी क्रम में लोकभवन में आयोजित एक खास समारोह के दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधायकद्वय डॉ. नीरज बोरा, पंकज सिंह, मोहसिन रजा आदि भाजपा पदाधिकारियों ने वहां पर स्थापित अटल जी की आदमकद प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।
टिप्पणियां