साइबर सिक्योरिटी को और अधिक सशक्त बनायें: मंत्री
बोले आईटी मंत्री सुनील शर्मा, जनपदों में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर बनाये को प्लान बनायें
- ई-व्हीकल की चार्जिंग सिस्टम में अपट्रान की भागीदारी के लिये कार्य योजना लायें
लखनऊ। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने सोमवार को सचिवालय मुख्य भवन के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। उक्त बैठक में विभागीय राज्यमंत्री अजित सिंह पाल भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों और उनकी प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जनपदों में एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना किये जाने हेतु योजना बनाई जाए जिसमें बच्चों को विभिन्न कंप्यूटर कोर्सेज की ट्रेनिंग दी जा सके और ट्रेनिंग के उपरांत उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाए। इससे बच्चों में कौशल विकास/दक्षता के साथ-साथ उन्हें रोजगार में भी सुविधा मिलेगी।
साइबर सिक्योरिटी नीति की समीक्षा करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में साइबर क्राइम एक जटिल समस्या बन गया है, जिस पर प्रभावी नियंत्रण जरूरी है इसके लिए साइबर सिक्योरिटी को और अधिक शक्तिशाली बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यूपी को आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए इन्वेस्टर्स के साथ नियमित बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों की समीक्षा करते हुये ई-ऑफिस प्रणाली को प्रदेश के सभी विभागों एवं जनपदों में समयबद्ध तरीके से लागू किये जाने पर जोर दिया। साथ ही आईटी के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये विभाग द्वारा स्पष्ट कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
टिप्पणियां