मेंबर रेलवे बोर्ड ने अयोध्या धाम स्टेशन का किया दौरा
नजदीकी सालारपुर व दर्शनगर स्टेशनों का लिया जायजा
- पूर्वोत्तर रेलवे के तहत आने वाले कटरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा
लखनऊ। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अत्याधुनिक विकास और वहां पर दी जाने वाली नई यात्री सुविधाओं के मद्देनजर गुरूवार को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से सदस्य आॅपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट सीमा कुमार ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे मुख्यालय संजय कुमार जैन के साथ अयोध्या रेलखंड का दौरा किया। उन्होंने डीआरएम एसएम शर्मा और मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या धाम जं.एवं अयोध्या कैंट स्टेशन सहित अयोध्या क्षेत्र के अन्य निकटवर्ती स्टेशनों दर्शननगर तथा सालारपुर पहुंचकर यात्री सुविधाओं,यात्री प्रबंधन और ट्रेन परिचालन प्रणाली की जानकारी हासिल की।
रेलवे बोर्ड मेंबर ने वहां पर स्टेशनों पर पहले से स्थापित व्यवस्थाओं के अलावा अतिरिक्त बुकिंग काउन्टर, कंट्रोल रूम, पूछताछ कक्ष , खोया पाया काउंटर, वाटर बूथ, प्रसाधन कक्ष, मेडिकल बूथ, खानपान के स्टॉल, स्वचालित सीढ़ियाँ, विश्रामालय, यात्रियों के ठहरने का स्थान, पार्किंग स्थल, फूड प्लाजा, दिव्यांग यात्रियों की व्यवस्था, वृद्धजनों अथवा बीमार यात्रियों के लिये व्हील चेयर, स्वच्छता व्यवस्था, एकीकृत कमांड सेंटर, टिकट केंद्र की कार्य प्रणाली, टेंट सिटी, सौंदर्यीकरण आदि को देखा।
सीनियर डीसीएम उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया कि उन्होंने अयोध्या क्षेत्र में आने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के कटरा स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान आईआरसीटीसी लखनऊ परिक्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
टिप्पणियां