भारी बारिश की चेतावनी के बीच बैठक स्थगित
एक जुलाई को प्रस्तावित थी नगर निगम सदन की बैठक
लखनऊ। लगातार हो रही बारिश और आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए 1 जुलाई 2025 को प्रस्तावित लखनऊ नगर निगम के माननीय सदन की बैठक को स्थगित कर दी गई है। इस आशय की जानकारी मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को भेजे गए पत्र के माध्यम से दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 30 जून से 2 जुलाई तक लखनऊ सहित आसपास के जिलों में अत्यधिक वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी तरह राहत एवं जलनिकासी कार्यों में लगाए जाने का निर्णय लिया है।
मेयर ने स्पष्ट किया कि जनहित को सर्वोपरि मानते हुए, नगर निगम के अधिकारी एवं अभियंता भारी बारिश के दौरान जलभराव, नालों की सफाई, और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के कार्यों में पूर्णतया व्यस्त रहेंगे। इसी के मद्देनजर 1 जुलाई को प्रस्तावित सामान्य माननीय सदन को स्थगित करते हुए जल्द ही सदन बुलाया जाएगा, जिसमें कार्यकारिणी समिति के रिक्त 6 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें और किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम की हेल्पलाइन 1533 से संपर्क करें।
टिप्पणियां