फाइलेरिया के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक
By Harshit
On
लखनऊ। प्रदेश को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाने की तैयारी शुरू हो गयी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लवि स्थित समाज कार्य विभाग में विद्यार्थियों को आईडीए अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने कहा कि फाइलेरिया का दूसरा नाम हाथी पांव है और इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है।
इससे बचाव का एकमात्र विकल्प फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करनाहै। सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने ही फाइलेरिया रोधी दवाएं आइवरमेक्टिन, डाईइथाईल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी। उन्होंने दवाओं का सेवन जरूर करने के प्रेरित करने के साथ स्वयं सेवन करने की बात करते हुए कोई समस्या न होने की बात कही।
डॉ.श्रीवास्तव ने कहा कि यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि दवा खाने के बाद जी मितलाना उल्टी जैसे समस्याएं होती है तो इसका मतलब है कि शरीर में फाइलेरिया के परीजीवी थे और उनके मरने के परिणामस्वरूप यह प्रतिक्रियाएं होती हैं। यह अपने आप ठीक हो जाती हैं यदि कोई समस्या है तो स्वास्थ्यकर्मी या रैपिड रिस्पॉन्स टीम से संपर्क करना चाहिए। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। आइवरमेक्टिन ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएगी।
एल्बेंडाजोल को चबाकर ही खानी है। एक से दो वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली खिलाई जाएगी। डाईइथाइल काबार्माजिन की गोली उम्र के हिसाब से खिलाई जाएगी। दो साल से कम उम्र के बच्चों को यह गोली नहीं दी जाएगी। दो से पांच साल तक की उम्र के बच्चों को एक गोली, पांच से दस साल तक को दो गोली, 10-15 साल के लोगों को तीन और 15 साल से अधिक के लोगों को चार गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी आनुवांशिक रोग नहीं है बल्कि मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस मौके पर प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल के प्रतिनिधि सहित शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:55:22
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
टिप्पणियां