पंचकुला की तर्ज पर एलडीए करेगा ग्रिड पैटर्न पर विकास
By Harshit
On
लखनऊ। एलडीए की वेलनेस सिटी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही विश्व स्तरीय योग रिट्रीट सेंटर भी बनाये जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज व विश्वविद्यालय आदि के लिए जमीन की कमी न पड़े,इसके लिए मोहान रोड योजना व वेलनेस सिटी में संस्थागत भूखण्डों का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।केवी राजू समेत अधिकारियों के मुताबिक, एलडीए ने सुल्तानपुर रोड पर वेलनेस सिटी एवं आईटी सिटी, मोहान रोड पर एजुकेशनल सिटी (मोहान रोड योजना) व आईआईएम रोड पर प्रबंधन नगर योजना का खाका तैयार किया है। जिसके लिए जमीन जुटाने व मुआवजे की दर निरर्धारित करने सम्बंधी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया है। चंडीगढ़/पंचकुला की तरह ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जाएगा । वहीं,सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1474 एकड़ जमीन पर वेलनेस सिटी लायी जाएगी।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 13:08:27
कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली...
टिप्पणियां