मदरसे पर विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही, बिल बकाया पर काटी लाइट
हमीरपुर। शनिवार को हमेशा विवादों के घेरे मे रहने वाला गैर मान्यता प्राप्त अवैध मदरसा पर विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटने के बाद अब बिल जमा करने का नोटिस थमा दिया गया है। कम्हरिया रोड मौदहा स्थित शेख अब्दुल कादिर जीलानी मदरसे पर 20 फरवरी 2025 तक 3,92,104 रुपए का बिल बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने बीती 7 मार्च को विद्युत कनेक्शन काट दिया था मगर सोशल मीडिया पर शनिवार को मदरसे में लाइट जलने की बात सामने आई। इस पर विद्युत विभाग के मौदहा उपखंड अधिकारी विमलेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए अपनी टीम के साथ मदरसे पहुंच कर विद्युत पोल से केबिल उतार कर सेक्शन 3 की कार्यवाही की है। एसडीओ विमलेंद्र कुमार ने बताया कि अगर 15 दिनों के अंदर बकाया विद्युत बिल जमा नहीं कराया जाता तो आर सी जारी की जाएगी और अगर मदरसे पर चोरी से लाइट जलती पाई गई तो विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा। आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी विगत माह फरवरी में भी उक्त मदरसा का बकाए पर कनेक्शन काटा गया था तब मदरसा संचालक द्वारा 26 हजार रुपये बकाया बता कर रजिस्ट्रेशन फीस 5300 रू जमा कर पुन: कनेक्शन जुड़वा लिया था लेकिन जब विभाग द्वारा मीटर की रीडिंग ली गयी तो रीडिंग स्टोर पाई गयी जिस का बिल 292104 बना है। विभाग की इस कार्यवाही के बाद मदरसा संचालक में हड़कंप मच गया है।
टिप्पणियां