बसंत पंचमी स्नान के दृष्टिगत विभिन्न रूट डायवर्जन प्वाइंट का किया गया निरीक्षण
बस्ती - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार द्वारा सर्किट हाऊस बस्ती स्थित सभागार में उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0 के साथ जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की मौजूदगी में बसंत पंचमी स्नान के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज कुंभ व अयोध्या से आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व कानून/सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। विभिन्न रूट डाइवर्जन प्वाइंट्स का निरीक्षण करते हुए यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था और उनके ठहराव के लिए चिन्हित स्थानों की व्यवस्था हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण को शान्ति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, संबंधित थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक व प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, आदि मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां