एटीएस में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिक अहम
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सलाहकार ने आरआई टेक्निकल टीम को किया ट्रेंड
By Harshit
On
- एटीसी एके सिंह व डीटीसी विधि आरके विश्वकर्मा ने रोड सेफ्टी की महत्ता बताई
लखनऊ। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सेवा संघ, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर व्हीकल टेक्निकल ऑफिसर संगठन एवं परिवहन विभाग उप्र के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ स्थित आईएनसी सेंटर लखनऊ में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार महाराज सिंह ने सभी आरआई निरीक्षकों को वाहन रजिस्ट्रेशन, व्हीकल में होने वाले सीएनजी रेट्रो फिटमेंट एवं फिटनेस जारी करने में चेक करने वाले बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षित किया।
आगे बताया कि वर्तमान में भारत के समस्त राज्यों में एटीएस (ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन) खोले जा रहे हैं जिसमें मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका अहम है। बताया कि ऐसे में केवल आठ बिंदु मशीन द्वारा चेक किए जाते हैं जबकि शेष चेकिंग एटीएस में विजुअल इन्फेक्शन के जरिये किया जाते हैं। इस दौरान विस्तार पूर्वक सड़क सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
पंजीयन में उपयोग आने वाले प्रपत्रों पर भी मंथन हुआ। इस मौके पर एके सिंह अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व/आईटी) व आरके विश्वकर्मा, उप परिवहन परिवहन आयुक्त (विधि) द्वारा सड़क सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तार से संभागीय निरीक्षकों को अवगत कराया गया। इस दौरान ऑल इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष अशफाक अहमद, संपत सिंह (महासचिव), सचिन बोडले मुख्य कोऑर्डिनेटर, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक)सेवा संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार, महासचिव हरिओम, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार व विष्णु कुमार के अलावा प्रदेश परिवहन विभाग संभागीय (प्राविधिक) सेवा संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:14:36
लखनऊ: परिषदीय स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए निपुण ऐप को अपग्रेड किया गया है। शिक्षकों को हर...
टिप्पणियां