भाजपा नेत्री और समाजसेविका हिना सुहैल के पुत्र साहिल सुहैल के जन्म दिन पर हर खासो आम ने दी बधाई

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

भाजपा नेत्री और समाजसेविका हिना सुहैल के पुत्र साहिल सुहैल के जन्म दिन पर हर खासो आम ने दी बधाई

भाजपा की कर्मठ नेत्री और समाजसेविका हिना सुहैल के सुपुत्र साहिल सुहैल का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया, बता दें कि मोदी सरकार के द्वारा कराए गए शानदार कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की नीतियों को समुचित रूप से जन-जन तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने का काम करने वाली मुस्लिम समुदाय की महिला हिना सुहैल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, आज पार्टी की जिले वाली इकाई में हिना सुहैल से सभी नेता और कार्यकर्ता भलीभांति परिचत हैं। कहते हैं कि जब किसी पार्टी के लिए समर्पित होने वाला व्यक्ति पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना काम करे तो पहचान मिलने में अधिक समय नहीं लगता ठीक इसी तर्ज पर भाजपा सरकार के लिए समर्पित रहीं हिना के नाम से सभी परिचित हैं, बेटे साहिल सुहैल के जन्म दिन पर उन्होंने कहा कि सही दिशा में जो पार्टी विकास के पथ पर अग्रसर रह रही हो उसके साथ पूरी वफादारी और ईमानदारी के साथ हर कार्यकर्ता को काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे के जन्म दिन पर तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दीं और लंबी उम्र की कामना भी की इस बात से वह गदगद हैं कि पार्टी के लिए उनके द्वारा की गई मेहनत का सिला उन्हें मिला, उन्होंने कहा कि वह पार्टी हितों के लिए बेहतर सोच और समझ पर खरा उतरने के लिए इसी प्रकार अग्रसर रहेंगी।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News