होली-रमज़ान में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले नपेंगे!

मंडलायुक्त व आईजी ने मण्डल के अधिकारियों संग की ऑनलाइन बैठक

होली-रमज़ान में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले नपेंगे!

  • त्यौहारों को देखते हुए अधिकारियों को क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व आई०जी प्रशान्त कुमार की ने आगामी त्योहारों देखते हुए अहम बैठक की। मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है,उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी इन दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान रखा जाये। बिजली के ढ़ीले तारों को सही कराये जाये। खराब सड़को को गड्डा मुक्त कराया जाये। 

रमजान के जुलूस के दौरान मेडिकल टीम मौके पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही पानी के टैंकर, प्रकाश की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर एफएसडीए की टीम गठित कर खाद्यय सामग्रियों की चेकिंग समय समय पर की जाये। मंडलायुक्त ने कहा है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। त्योहारों के दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मंडलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होली और रमजान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाए। बैठक में आईजी प्रशान्त कुमार ने मंडल के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन वाले स्थान यदि कोई विवाद होता है तो तत्काल समस्या का समाधान किया जाये। होली के दिन अवैध शराब और कच्ची शराब पर रोक लगाई जाए। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस 11 मई के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं...
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली