अग्रवाल समाज द्वारा हरियाली तीज उत्सव बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया

अग्रवाल समाज द्वारा हरियाली तीज उत्सव बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया

लखनऊ l सिटी मोंटेसरी स्कूल के ऑडिटोरियम में अग्रवाल समाज द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। अग्रवाल समाज के महामंत्री आशीष कुमार अग्रवाल जी ने बताया कि सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण हुआ वह उनकी आरती की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसमें वंदना अग्रवाल एवं ग्रुप ने नृत्य पेश किया। भारत भूषण गुप्ता उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ने बताया कि आयो पधारो बाईसा राजस्थानी डांस में रेनू अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अंजना अग्रवाल ने आकर्षक नृत्य  प्रस्तुत किया।

अनुराधा बंसल द्वारा मोनो-प्ले की प्रस्तुति की गई। कृष्ण रास  में कान्हा सोजा जरा में आंचल अनुराधा अरूणिका रितु बिंदु रुद्राक्ष व कृष्णानिक अग्रवाल ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया l मेरे हाथों में मेहंदी में रितु , नीतू वंदना सुप्रिया, कविता ,व अंशु जी ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया l उसके बाद डांडिया नृत्य हुआ जिसमें बाजे रे बजे ढोल बाजे रेणु ,अर्चना अंजू , अंजना, वंदना ने बहुत ही। सुंदर प्रस्तुती दी।

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए इंडियन स्टेज डांस हुआ जिसमें  आंचल, रितु वंदना, बिंदु, एकांश श्रुति आदि ने  इंडिया वाले हर जीत को छीन ले हार से गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद डिवाइन इंस्टिट्यूट के 15 बच्चों ने भी बहुत मनमोहन नृत्य  की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल अध्यक्ष रवीश कुमार अग्रवाल महामंत्री आशीष कुमार अग्रवाल तीज उत्सव 2024 की संयोजिका रीता मित्तल, सहसंयोजिका नीलम रानी अग्रवाल, रेनू राजेश अग्रवाल ,डॉ नीरज बोरा विधायक उत्तर, उमेश मित्तल जी (पूर्व आईएएस), राकेश गुप्ता , गोविंद प्रसाद लाट, गिरजा शंकर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, महेश मित्तल, उमाशंकर हलवासिया जी, राजीव अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, आदेश अग्रवाल,अतुल अग्रवाल आदि मौजूद थेl

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां