पांच प्यारे की अगुवाई में निकाली भव्य पालकी
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में गुरु नानकदेव के जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।रविवार को जगत गुरू नानक देव महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई।जिसमें परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर अगुवाई कर रहे थे। साथ ही फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे।जिसे गुरू ग्रन्थ साहिब को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। जिसमें श्रद्धालुगण पालकी के आगे मार्ग की सफाई करते हुए शाही सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे। यात्रा के दौरान सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष राजवन्त सिंह बग्गा, कुलवंत सिंह एवं कुलदीप सिंह सलूजा नेतृत्व में गुरुद्वारा से नाका हिंडोला चौराहा पहुँचा जहाँ सड़क पर गुरू ग्रन्थ साहिब के दर्शन के लिए भीड़ खड़ी थी।यात्रा चारबाग, गुरू नानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा ,लाटुश रोड ,श्रीराम रोड, गनेश गंज, नाका हिंडोला होते हुए पुनः गुरूद्वारा साहिब पहुंची।
वहीं गुरूग्रन्थ साहिब की शाही सवारी को ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर’’ पेश किया गया वहीं प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने साहिब गुरू नानक देव महाराज के जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि 26 नवंबर सांय 6 बजे से 10 बजे तक नाका गुरूद्वारा और 27 नवंबर को प्रातः 5.30 बजे से सांय 5 बजे तक डीएवी इंटर कालेज ऐशबाग रोड एवं शाम का दीवान सांय 6 बजे से 10 बजे तक हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में गुरूद्वारा साहिब के 125 वर्ष सम्पूर्ण होने पर उप्र पंजाबी अकाडमी द्वारा एक लाईट एवं साउन्ड शो के कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर को रात्रि 7 से 8.30 बजे तक कानपुर रोड अमरप्रीत लान में किया जाएगा। वहीं स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि समागम में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई जसबीर सिंह यूके वाले, भाई सुरजीत सिंह हजूरी रागी गुरूद्वारा छोटे साहिबजादे दिल्ली वाले, रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह शबद कीर्तन गायन एवं प्रचारक ज्ञानी सुखदेव सिंह अमृतसर वाले कथा व्याख्यान द्वारा संगत को निहाल करेंगे। गुरू का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Mar 2025 20:52:33
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर गेस्ट हाउस कांड को याद करते हुए समाजवादी पार्टी...
टिप्पणियां