बकरी पालन का कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही पचास फीसदी अनुदान

बकरी पालन का कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही पचास फीसदी अनुदान

प्रयागराज। सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत बकरी पालन व्यवसाय को आगे बढ़ा रही है। इस कारोबार को शुरू करने के लिए सरकार पचास फीसदी अनुदान दे रही है। यह जानकारी गुरुवार को प्रयागराज के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने शिवनाथ यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत बकरी पालन के कारोबार में 100 बकरी और 5 बकरे पर लोन के माध्यम से 20 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें सरकार 10 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है। डॉ. शिवनाथ यादव ने बताया कि 100 बकरी और 5 बकरे के साथ कारोबार शुरू करने के लिए सबसे पहले पशु पालक के पास एक एकड़ जमीन होना अनिवार्य है, जहां बकरियों के लिए चारे का प्रबंध करना होगा। इसके अतिरिक्त 36 स्क्वायर फीट जमीन सेड निर्माण के लिए होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाएगा, जिनके पास पांच दिवस का बकरी पालन का प्रशिक्षण कोर्स प्रमाण पत्र होगा। प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए एक डीपीआर बनवा करके बैंक से सहमति पत्र प्राप्त कर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि जैसे—जैसे बकरियों की संख्या बढ़ेगी तो उतनी ही जमीन की आवश्यकता भी इसी अनुपात में आवश्यक है। उसी अनुपात में सरकार अनुदान राशि और अन्य सर्तें लागू होंगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए जो भी इच्छुक हों, वे आवेदन करके लाभ ले सकते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
रेवाड़ी में पुलिस पर हमले का आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार
डीएम ने सीएचसी रानीगंज व नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का किया औचक निरीक्षण
नवादा में किसान पर टूटा बज्रपात का कहर
भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे