गाजियाबाद में विषैली कढ़ी खाने से पांच बच्चों की हालत बिगड़ी, एक की मौत

गाजियाबाद में विषैली कढ़ी खाने से पांच बच्चों की हालत बिगड़ी, एक की मौत

गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में विषैली कढ़ी खाने से पांच बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए जिनमें से एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई बाकी चार बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज थाना लोनी बॉर्डर पर एक सूचना प्राप्त हुई कि एक ही परिवार के 05 बच्चे जो कि खुशी वाटिका सेवा धाम लोनी बॉर्डर क्षेत्र के निवासी 05 बच्चे कुछ जहरीला चीज खाने के कारण जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे। जिसमें से 01 बच्ची 07 वर्ष की उसका जीटीबी में स्वर्गवास हो गया तथा शेष बच्चे एडमिट है। इस सूचना पर पर जांच की गई जांच से ये तथ्य प्रकाश में आया कि शांति देवी पत्नी चरणसिंह निवासी खुशी वाटिका द्वारा अपने पड़ोसी ज्ञान सिंह के परिवार जिनसे उनके परिवार में एक दूसरे के यहां आने जाने का पहले से संबंध था। शांति देवी 11 मार्च शाम को कढी ज्ञान सिंह के परिवार को खाने के लिए दी गई और 11 तारीख की शाम को कढी खाने के बाद उस परिवार के बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसे कल 12 मार्च को परिवार द्वारा पांचों बच्चों को ले जाकर के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती होने वाले बच्चों के नाम है दुर्गेशनी उम्र 07 वर्ष जिसकी मृत्यु हो गई। योगेश उम्र 08 वर्ष जो इस समय एडमिट है तथा शेष 03 बच्चे उर्वशी 09 वर्ष, राम 04 वर्ष और रितिका 03 वर्ष इन तीन बच्चों को जीटीबी से डिस्चार्ज दे दिया है। वह डिस्चार्ज होकर के अपने घर वापस आ गये हैं तथा योगेश की स्थिति भी चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है। इन बच्चों के चिकित्सकीय पत्र पर फूड पोइजनिंग डाक्टर द्वारा अंकित किया गया है। इस प्रकरण में पीड़ित परिवार से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस 11 मई के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं...
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली