सरकारी भूमि कब्जा करने पर कराई एफआईआर

सरकारी भूमि कब्जा करने पर कराई एफआईआर

लखनऊ। सरोजनी नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में थाना सरोजनी नगर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सरोजनीनगर के बेहसा गांव के रहने वाले संतोष कुमार रावत पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग का कार्य किया और कृषि कार्य भी शुरू कर दिया।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाटा संख्या-1342 के खसरा संख्या 1342/2 में स्थित 0.051 हेक्टेयर भूमि पर संतोष कुमार रावत और उनके परिवार के सदस्यों ने अवैध रूप से निर्माण कार्य किया है।

इस भूमि पर नगर निगम और निजी खातेदारों का कोई भौतिक विभाजन नहीं हुआ है। इसके साथ ही, आरोप है कि इस कार्य से नगर निगम की सरकारी भूमि को अपूरणीय नुकसान हो रहा है। जब शिकायतकर्ता और संबंधित अधिकारी स्थल पर पहुंचे, तो संतोष कुमार रावत और उनके परिवार ने सरकारी काम में विघ्न डालते हुए गाली-गलौज की और धमकी दी। 

इसके बाद, थाना सरोजनी नगर में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। लेखपाल संदीप कुमार यादव ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां