डीएम ने बोर्ड परीक्षा सेंटर का निरीक्षण किया
वॉयस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग के आदेश दिए
लखनऊ। डीएम विशाख जी ने जियामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को हर हाल में नकल रोकने के आदेश दिए। उन्होंने कहा- वॉयस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा के दौरान मॉनिटरिंग करते रहें।
डीएम विशाख जी ने साथ ही पांच जोन और 14 सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करने के भी आदेश दिए। डीएम ने कालेज के टीचर और विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर व्यवस्था के विषय में बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां पर चार शिक्षिकाएं, एक शिक्षा मित्र और 114 विद्यार्थी हैं। विद्यालय के प्रोजेक्ट कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में फ्लोर टाइलिंग, आरओ का पेयजल स्टेशन और वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है।
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शहरी क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों की वार्ड और जोनवार सूची तैयार करने को कहा। जिसे नगर स्वास्थ्य अधिकारी को देकर वार्ड स्तर पर तैनात सफाई कार्मिकों के माध्यम से स्कूलों की नियमित साफ-सफाई कराई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट क्लास के सर्वाधिक उपयोग के लिए जनपद के सभी विद्यालयों के लिए क्लासवार स्टडी मटेरियल के संबंध में एसओपी जारी करने को कहा।
टिप्पणियां