आबकारी भवन पर शराब दुकानों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
लिखित आश्वासन पर खत्म हुआ मुकदमा
By Harshit
On
लखनऊ। शराब की दुकानों को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। आबकारी विभाग की मनमानी के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने आबकारी आयुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि जिला आबकारी अधिकारी नियमों की अनदेखी कर शराब की दुकानों को जबरन खुलवा रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन स्थल पर अपर आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अपर जिला अधिकारी, एसीपी हजरतगंज और प्रभारी निरीक्षक इजरतगंज पहुंचे और किसानों को शांत करवाने की कोशिश की।
इस आंदोलन का नेतृत्व किसान संगठन के प्रदेश महामंत्री गणेश शंकर और प्रदेश संगठन मंत्री आशु चौधरी ने किया। इनके साथ मंडल महामंत्री सुनील शुक्ला, जिला महासचिव आशीष यादव, महिला अध्यक्ष उर्मिला मौर्य, नगर अध्यक्ष तौकीर फरहत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 08:35:23
सीतापुर। जिले के रस्यौरा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल एडोटोरियम में तीन दिवसीय वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का...
टिप्पणियां