आत्महत्या करने वाले बेरोजगार के परिजनों से मिले कांग्रेसी

आत्महत्या करने वाले बेरोजगार के परिजनों से मिले कांग्रेसी

लखनऊ। कन्नौज जनपद के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहजापुर के ग्राम भूडपुरवा निवासी बृजेश पाल पुत्र लक्ष्मण पाल के पुलिस भर्ती परीक्षा देने के बाद पेपर लीक होने के बाद संशय की स्थिति में एवं बेरोजगारी के कारण निराश होकर अपनी शिक्षा के समस्त प्रमाण पत्र फाड़कर जला दिए और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना पर रविवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महासचिव जेपी पाल के नेतृत्व में ग्राम भूडपुरवा पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पाल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, प्रदेश का युवा लगातार निराशा के जाल में फंसा जा रहा है। वह अपने एवं अपने परिवार के भविष्य को लेकर लगातार चिंतित रह रहा है।

युवाओं में ऐसी निराशा एक गंभीर खतरे की ओर इशारा है। जो युवा रोजगार पाकर अपने परिवार के साथ देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है वो प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में रोजगार ना मिलने के कारण हताश एवं निराश है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी भी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगातार युवाओं की बेरोजगारी एवं पेपर लीक की घटनाओं को प्रमुखता से उठा रहे है। उन्होने अपनी यात्रा में कहा कि वो देश के भविष्य युवाओं के साथ अन्याय नही होने देंगे। कांग्रेस पार्टी युवाओं की इस लड़ाई में उनके साथ है एवं उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं भरोसा दिया की कांग्रेस पार्टी दुख की इस घड़ी में उनके साथ है।

 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां