पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी का कांग्रेसियों ने बनाया जन्म दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी का कांग्रेसियों ने बनाया जन्म दिवस

अलीगढ़। रविवार को चर्च कम्पाउण्ड में भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी जी जन्म दिवस उनकी तस्वीर पर माल्यार्णपड़ कर उन्हें याद किया गया तदोउपरावत एक विचारगोष्ठी और कांग्रेसी महिलाओं व पुरुषो का माला व साल भेंट कर सम्मान किया गया जन्म दिवस का कार्यक्रम कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ व जिला कांग्रेस सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। गोष्ठी में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष आलोक गौड़ तथा कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश महा सचिव विनसेन्ट जोयल व कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष-तेड, आर शेरवानी, महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष तनूजा देशराजन, शमशुल प्रधान, डा. शेरपाल सविता, ताज मोहम्मद मेव ने संचालन करते हुए इन्दिर जी के जीवन पर सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किये।
    सम्मानित की गयी महिलाओ में इडा जेम्स, नीतू स्पेन्सर शेरवानी, सीता शर्मा, तनूजा देशराजन, लता गौतम, श्रीमती रवि श्रीमती सन्तोष, तस्लीम जाकिर, अनीता करोतिया, थाइन्डा वाट्स व श्रीमती शान्ति भारद्रवाज कुआ आदि महिलाओं का सम्मान किया गया। सभी ने यह संकल्प लिया कि श्इन्दिरा जी के द्वारा देश के लिए किये गये संघर्षाे से प्रेरणा लेकर हम देश व कांग्रेस को मजबूत करने का बीड़ा उठाते हैं।
   उपस्थित कांग्रेस जनो में इरशाद सलीम, राकेश देशराज नूरुल हसन, सौरभ पारासर एड0, स्वेस्टेड जेम्स, सय्यद शहजाद हुसैन सागर सिंह तोमर, वीरेन्द्र शाह गुड्डू, हरेन्द्र मित्तल, मो. सलीम, ठाकु शैलेन्द्र सिंह, जाकिर हुसैन, मो. अन्जार, ललित प्रजापत, सगीर कुरैशी स्कान तालिब राना, आदि लोग उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

   मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर
    कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
पिता की नौकरी मिलते ही बेटे ने मां को घर से निकाला
कर्जा और दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी थी उप मुख्यमंत्री को मारने की धमकी
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
प्रभास की शादी की खबरों पर लगा विराम, टीम ने बताई सच्चाई
दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार का काटा गला, गंभीर
तीन दिन चले विकास मेले में आयुर्वेद विधा से 516एवं होमियोपैथी विधा से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार