प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को बनाएं यादगार व ऐतिहासिक : सीएम योगी
पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में बोले सीएम, महाकुम्भ की चर्चा पूरे विश्व में
By Harshit
On
- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रख रहे पीएम मोदी के कार्यक्रम पर नजर
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल संगम नोज तक लोगों को ले जाने और वापस ले आने की व्यवस्था में संगठन के कार्यकर्ताओं को मंडल से लेकर बूथ स्तर तक तैनात कर दिया जाए। भारी संख्या में लोग जनसभा स्थल पहुंचे। प्रयागराज महानगर, गंगापार एवं यमुनापार से आने वाले लोगों के लिए वाहन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इस दौरान विधायक दीपक पटेल, हर्षवर्धन बाजपेई, गुरु प्रसाद मौर्य, राजमणि कोल, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केसरवानी, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति, एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज महानगर मोदी मय हो गया है। शहर के प्रमुख चौराहों सहित जगह-जगह महाकुम्भ में स्वागत को लेकर पीएम मोदी की तस्वीर लगी होर्डिंग और पेंटिंग्स लगाई गई हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने महानगर के सभी 15 मंडलों के समस्त 1216 बूथों से भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के जनसभा में पहुंचने की अपील की है।
महापौर गणेश केसरवानी ने पार्षदों के साथ बैठक कर लोगों को जनसभा स्थल तक ले जाने की रूपरेखा बनाई। भाजपा महिला मोर्चा एक हजार महिलाओं के साथ जनसभा स्थल तक पैदल मार्च करता हुआ जायेगा। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा युवा मोर्चा की टीम को जनसभा स्थल पर मुस्तैद रहने को कहा गया है।
इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गुरु प्रसाद मौर्य, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, विनोद प्रजापति, रीता बहुगुणा जोशी, एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ल, दीप द्विवेदी, आनंद दुबे, अंगद पटेल, आस्तिक शुक्ला, उमेश तिवारी, आदि कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां